CG Prime News@कोरबा.Korba SP has suspended the SI छत्तीसगढ़ में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में कोरबा एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। वहीं गैंगरेप केस की जांच में लापरवाही बरतने वाले दो आरक्षकों को भी निलंबित कर दिया है। कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तीनों पुलिसकर्मियों का निलंबन आदेश जारी कर दिया है।
एसआई के खिलाफ केस दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर को छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड किया गया है। एसआई के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज किया गया है। वहीं एसपी ने बांकी मोंगरा थाने के दो आरक्षकों को गैंगरेप मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है।
एसआई के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ की थी शिकायत
एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने पुष्टि की कि कटघोरा थाने में महिला की शिकायत पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। कटघोरा थाना क्षेत्र में महिला ने एसआई एसके कोसरिया पर अशोभनीय व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राथमिक जांच कराई, जिसमें आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। इसके बाद संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिसके बाद एसपी ने एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
युवती की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया
बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है। यहां एक युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले में दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है। बांकी मोंगरा थाने में पदस्थ आरक्षक राकेश मेहता और राजेंद्र राय को निलंबित किया गया है। इन पर आरोप है कि जब युवती गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी, तब उन्होंने लापरवाही बरती। युवती ने बाद में सीधे कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
