Home » Blog » चिखली: चाकू लहराने और शांति भंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

चिखली: चाकू लहराने और शांति भंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चौकी चिखली ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रखा

by cgprimenews.com
0 comments
चिखली पुलिस द्वारा चाकू लहराने और शांति भंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी

राजनांदगांव | चौकी चिखली पुलिस ने 19 जनवरी 2026 को रात्री पेट्रोलिंग के दौरान आदतन बदमाश तुलसी उर्फ छोटू शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी चाकू लहराकर राहगीरों को डराने-धमकाने की घटना में संलिप्त था। आरोपी के कब्जे से एक नग धारदार लोहे का चाकू बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई और उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

शांति भंग करने वाले अन्य बदमाश

उसी अभियान के दौरान मोहल्ले में झगड़ा और अशांति फैलाने वाले दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी हैं:

  • सुधीर नायडू, पिता गप्पू नायडू, उम्र 19 साल, साकिन दीनदयाल नगर अटल आवास

  • योगेश कुमार मड़ामे, पिता हेमराज मड़ामे, उम्र 27 साल, साकिन शांतिनगर अम्बेडकर चोक

दोनों के खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई और न्यायालय में पेश किया गया।

असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान लगातार जारी है। अवैध गांजा, शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले और गुंडा-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जा रही है।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, अरविंद साहू, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर0 सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा, जितेन्द्र कश्यप, तामेश्वर भुआर्य, नागेश्वर साहू और चौकी स्टाफ का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा।

You may also like