Friday, January 23, 2026
Home » Blog » राजनांदगांव: आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव: आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पुलिस चौकी चिखली और सायबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अमीन कुरैशी को पकड़ा गया, महिला साथी की तलाश जारी

by cgprimenews.com
0 comments
राजनांदगांव पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी अमीन कुरैशी की गिरफ्तारी

राजनांदगांव | पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने वाले आरोपी अमीन कुरैशी को गिरफ्तार किया है। घटना का सम्बन्ध 27 दिसंबर 2025 को हुए मामले से है, जिसमें मृतक अमित भौमिक ने अपने मकान के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी चिखली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई

जांच के दौरान परिजनों के बयान, संकलित साक्ष्य और पीएम रिपोर्ट के आधार पर धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में चौकी चिखली और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।

आरोपी की गिरफ्तारी

दिनांक 19 जनवरी 2026 को आरोपी अमीन कुरैशी को लखोली स्थित स्कूल ग्राउंड में छिपे होने की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अमीन ने अपने महिला साथी किंजल ठावरे के साथ मिलकर अपराध करने की बात स्वीकार की। आरोपी को 20 जनवरी 2026 को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। किंजल ठावरे की तलाश अभी जारी है।

पुलिस टीम का योगदान

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र.आर. अरुण कुमार नेताम, आर. सुनील बैरागी, चन्द्रकपूर आयाम, गोपाल पैकरा और सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार एवं टीम का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा।

You may also like