Friday, January 23, 2026
Home » Blog » भिलाई में GST का बड़ा छापा, हरिओम पावर लिमिटेड पहुंची टीम

भिलाई में GST का बड़ा छापा, हरिओम पावर लिमिटेड पहुंची टीम

दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. GST Raid in bhilai chhattisgarh छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जीएसटी (GST) ने छापेमार कार्रवाई की है। सोमवार शाम जीएसटी की अीम भिलाई की प्रमुख औद्योगिक इकाई हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड में जांच के लिए पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार सात जीएसटी अधिकारी कंपनी में जांच के लिए पहुंचे हैं। जीएसटी अधिकारी कंपनी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी

मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस और अन्य वित्तीय दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों द्वारा टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और संभावित अनियमितताओं से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि जीएसटी की टीम फिलहाल कंपनी के अंदर मौजूद है। जांच के दौरान कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा।

You may also like