Home » Blog » ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग पुलिस का रातभर सघन अभियान, 94 आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग पुलिस का रातभर सघन अभियान, 94 आरोपी गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थलों पर शराबखोरी व अड्डेबाजी के खिलाफ जिलेभर में एकसाथ कार्रवाई, राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी

by cgprimenews.com
0 comments
ऑपरेशन विश्वास के तहत रात में चेकिंग करती दुर्ग पुलिस

भिलाई। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और सार्वजनिक स्थलों पर फैल रही अराजकता पर रोक लगाने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत शुक्रवार देर रात व्यापक विशेष अभियान चलाया। जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में एकसाथ की गई इस सघन कार्रवाई में अड्डेबाजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन करने वाले कुल 94 आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।

रातभर चला विशेष पुलिस अभियान

दिनांक 16 जनवरी 2026 की रात्रि को चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था। अभियान के दौरान संवेदनशील स्थानों, बाजार क्षेत्रों, बस स्टैंड, चौक-चौराहों और रिहायशी इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई।

थाना-वार कार्रवाई का विवरण

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थाना सुपेला से सर्वाधिक 21 आरोपी, मोहन नगर से 10, छावनी से 9, पुरानी भिलाई से 8, पाटन से 7, वैशाली नगर से 6, कुम्हारी एवं खुर्सीपार से 5-5, जामुल एवं अमलेश्वर से 4-4, पुलगांव, दुर्ग व धमधा से 3-3 तथा नेवई, अण्डा, रानीतराई व जामगांव (एम) से 1-1 आरोपियों को पकड़ा गया।

राजपत्रित अधिकारियों की सीधी निगरानी

इस अभियान में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को शामिल किया गया। संपूर्ण कार्रवाई वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों की सतत निगरानी में संपन्न हुई, जिससे अभियान को प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सका।

कड़ा संदेश, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन, अड्डेबाजी और जनशांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार के सघन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

You may also like