Home » Blog » बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल

बिजली उपभोक्ता से बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह जब्बल

पीएम सूर्य घर योजना से बदली जिंदगी, ₹1.08 लाख सब्सिडी से लगा सोलर प्लांट, अब शून्य आता है बिजली बिल

by cgprimenews.com
0 comments
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर बिजली निर्माता बने जसदेव सिंह

दुर्ग | बढ़ते बिजली बिलों से परेशान आम उपभोक्ताओं के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक बड़ी राहत साबित हो रही है। दुर्ग जिले के निवासी जसदेव सिंह जब्बल ने इस योजना का लाभ उठाकर न केवल अपने घर का बिजली बिल शून्य किया है, बल्कि अब वे स्वयं बिजली निर्माता बन चुके हैं।

चार किलोवॉट सोलर प्लांट से पूरी हो रही घरेलू जरूरत

जसदेव सिंह जब्बल ने अपने घर में चार किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है, जिसे लगे हुए तीन से चार महीने हो चुके हैं। वे बताते हैं कि उनके घर की पूरी बिजली खपत सोलर प्लांट से आसानी से पूरी हो रही है। पहले जहां बिजली बिल एक बड़ी चिंता हुआ करता था, वहीं अब वही राशि उनकी सीधी बचत बन गई है।

₹1.08 लाख की सब्सिडी सीधे खाते में

योजना के तहत जसदेव सिंह को कुल ₹1,08,000 की सब्सिडी प्राप्त हुई, जिसमें ₹78,000 केंद्र सरकार और ₹30,000 राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि आवेदन के एक माह के भीतर ही सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते में जमा हो गई, जिससे प्रक्रिया की पारदर्शिता स्पष्ट होती है।

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम

जसदेव सिंह इस योजना को केवल आर्थिक लाभ तक सीमित नहीं मानते। उनका कहना है कि सौर ऊर्जा अपनाकर हम जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम कर सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ लेने की अपील की।

अधिकारियों ने की सराहना

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने कहा कि सोलर ऊर्जा अपनाकर ही हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जसदेव सिंह ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

ad

You may also like