Saturday, December 27, 2025
Home » Blog » राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

ठंड के मौसम में रात्रिकालीन संपत्ति अपराध रोकने के लिए विशेष बाइक पेट्रोलिंग दस्ता गठित

by cgprimenews.com
0 comments
राजनांदगांव में रात्रि गश्त करती ब्लैक पैंथर स्क्वाड की बाइक पेट्रोलिंग टीम

राजनांदगांव: ठंड के मौसम में रात्रि के समय बढ़ने वाले संपत्ति संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा एक नवीन और सख्त पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत विशेष गश्त दस्ता “ब्लैक पैंथर स्क्वाड” का गठन किया गया है।

ब्लैक पैंथर स्क्वाड की विशेषता
यह स्क्वाड नियमित गश्त से अलग एक विशेष एवं फोकस्ड यूनिट के रूप में कार्य करेगा। दस्ता बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में त्वरित निगरानी, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग करेगा।

रात्रिकालीन विशेष तैनाती
ब्लैक पैंथर स्क्वाड प्रतिदिन रात1 बजे से सुबह 4:30 बजे तक विशेष रूप से सक्रिय रहेगा। रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थान इस स्क्वाड के विशेष फोकस में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि यह दस्ता थाना एवं जिला स्तर से निकलने वाली नियमित गश्त के अतिरिक्त गठित किया गया है।

स्पेशल फोकस्ड स्क्वाड के रूप में भूमिका
ब्लैक पैंथर स्क्वाड को एक विशेष जॉकी (मोबाइल) टीम के रूप में तैनात किया गया है, जिसका उद्देश्य त्वरित कार्रवाई, अपराध की रोकथाम और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण करना है।

जनता से पुलिस की अपील
राजनांदगांव पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

ad

You may also like