Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Breaking: भिलाई के मंदिरों में लाखों की चोरी, सीरियल चोर गिरोह गिरफ्तार

Breaking: भिलाई के मंदिरों में लाखों की चोरी, सीरियल चोर गिरोह गिरफ्तार

आरोपीगण चोरी, दुष्कर्म के आरोप में पहले भी बिलासपुर में काट चुके है जेल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. erial gang of thieves who targeted temples in Bhilai arrested दुर्ग जिले के भिलाई के पांच मंदिरों में चोरी करने वाले सीरियल चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो लाख का सामान और घटना में प्रयुक्त गाड़ी जब्त की गई है। वहीं आरोपियों से चोरी का छत्र, मुकुट खरीदने वाला अनूपपुर का एक जेवलर भी गिरफ्तार हुआ है।

लगातार हुई मंदिरों में चोरी

पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त की रात फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर में, 5 नवंबर को सेक्टर 5 कांचीकमाधी मंदिर, 14 दिसंबर को काली मंदिर सुपेला, 12 नवंबर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर में मंदिर का ताला व दान पेटी चोरी और 15 दिसंबर की रात सेक्टर 6 स्थित बालाजी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था। भिलाई शहर में लगातार मंदिर में हो रही चोरी पुलिस के लिये चनौतीपूर्ण थी। लगातार हो रही चोरियों को ध्यान में रखकर स्थानीय स्तर पर चोरी की पृष्ठ भूमि के अपराधियों की सघन चेकिंग की जा रही थी।

रात में घूमते थे आरोपी

जांच के क्रम में सपना टॉकिज पावर हाउस के पीछे दो लड़कों के संबंध में जानकारी मिली। ये रात में मुंगेली आरटीओ से रजिस्ट्रर्ड बाईक में घूमते है। दिन भर घर के अन्दर रहते है। पुलिस ने दो संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ किया। दोनों ने अपना नाम रामचंद राठौर निवासी गोरसी अनूपपुर मध्यप्रदेश और मुकेश जायसवात ग्राम जोगीपुर थाना तखतपुर जिला मुंगेली का होना बताया। इनकी बाईक होण्डा साईन सीजी 28 एल 4683 की तलाशी लेने पर मोटर साइकिल की डिक्की में एक सब्बल मिला। आरोपियों से पूछताछ करने पर रामचंद राठौर ने बताया कि वह पूर्व में करगी रोड कोटा की जेवलरी दुकान और बिलासपुर के मकानों में चोरी की घटना कर चुका है। पुलिस द्वारा पकड़ा भी गया था। जेल से जमानत पर छूटा है।

दुष्कर्म के मामले में गया था जेल

मुकेश जायसवाल ने पूछताछ पर बताया कि वह थाना तखतपुर से दुष्कर्म के मामले में बिलासपुर जेल गया था। जेल में ही इसकी पहचान रामचंद राठौर से हुई थी। जेल से छूटने पर ये दोनों आकाश गंगा भिलाई फल मण्डी में हमाली करने लगे। सपना टाकिज पावर हाउस के पीछे पानी टंकी के पास किराये के मकान में रहते थे। दोनों ने मंदिरों में चोरी करने की योजना बनाई और मंदिरों की रेकी कर मंदिर में चोरी करने लगे।

चोरी में प्राप्त चांदी का छत्र, मुकुट, मुखौटा, चांदी का चम्मच जिते राम चंद राठौर ने अनूपपुर के ज्वेलर्स विकास सोनी का बेच दिया था। आरोपियों से पूछताछ पर फल मंडी पावर हाउस हनुमान मंदिर, सेक्टर 5 कांचीकमाछी मंदिर, काली मंदिर सुपेला, फरीद नगर दुर्गा मंदिर समेत कुल 5 चोरी का अपराध आरोपियों ने स्वीकार किया है।

आरोपियों से दो लाख का सामान जब्त

आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त बाईक होण्डा साईन सीजी 28 एल 4683 एक सब्बल एक मोबाईल एक टेबलेट और 6693 रुपए कैश मिला। वहीं अनूपपुर विकास सोनी से मंदिर से चोरी किये गये चांदी के जेवर कीमती लगभग 2 लाख का समान जपत किया गया है। मामले में आरोपी रामचंद राठौर, मुकेश जायसवाल और विकास सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. रामबंद राठौर, उम्र 29 साल, निवासी-अनूपपुर मध्यप्रदेश हाल सपना टॉकिज के पीछे भिलाई
2. मुकेश जायसवाल, उम्र 28 साल, निवासी- पाम जोगीपुर तखतपुर जिला मुंगेली हाल सपना टॉकिज के पीछे
3. विकास सोनी, उम्र 40 साल, निवासी- अमरकंटक रोड अनूपपुर मध्यप्रदेश

इन थानों में दर्ज है अपराध

1. थाना छावनी के अपराध क्र. 421/2025 धारा 331 (4), 305 बीएनएस
2. बाना भिलाई नगर के अपराध क्र. 604/2025 धाना 334 (1) 331(4) बीएनएस
3. थाना मिलाई नगर के अपराध के 695/2025 धारा 331 (4) बीएनएस
4. बाना सुपेला के अपराध क 1492/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस
5. थाना सुपेला के अपराध के 1352/2025 धारा 331(4) बीएनएस

ad

You may also like