नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को अवैध नशा कारोबार में लिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नारकोटिक्स और आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई
इसी क्रम में 16 दिसंबर 2025 को थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह एक्सप्रेस-वे ओवरब्रिज के नीचे दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी गंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी।
71 पौवा देशी शराब बरामद
पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राहुल सोना और सोनू बाघ, निवासी गुढ़ियारी रायपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद थैले से 71 पौवा देशी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7,100 रुपये बताई गई है। वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।