Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » जशपुर पुलिस ने 10 गौ वंशों को तस्करों से बचाया, 1 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने 10 गौ वंशों को तस्करों से बचाया, 1 आरोपी गिरफ्तार

थाना आस्ता क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, पिकअप वाहन जप्त

by cgprimenews.com
0 comments
जशपुर पुलिस द्वारा गौ तस्करी रोकने के दौरान 10 गौ वंशों को मुक्त करते हुए

जशपुर पुलिस का विशेष अभियान

जशपुर, 16 दिसंबर 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के विरुद्ध जारी ऑपरेशन शंखनाद के तहत थाना आस्ता पुलिस ने 10 गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया। पुलिस ने एक आरोपी सलमान खान (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 15.12.2025 को प्रातः लगभग 05.00 बजे थाना आस्ता पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद पिकअप वाहन क्रमांक JH-01-EY-1099 में गौ वंशों को भरकर लोहरदगा झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने ग्राम हर्राडीपा में नाकाबंदी कर वाहन को घेराबंदी में धर दबोचा। पिकअप वाहन से 10 गौ वंश बरामद हुए, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

आरोपी और कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी सलमान खान ने स्वीकार किया कि वह गौ वंशों को झारखंड ले जा रहा था। उसके कब्जे से पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना आस्ता में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 और 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पुलिस की सतत निगरानी

मामले में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, मनोहर एक्का और अन्य टीम मेंबर्स की सक्रिय भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

You may also like