CG Prime News@रायपुर. Congress appoints 41 district presidents in Chhattisgarh अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ में 41 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 41 में से 25 नए जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं 16 जिलाध्यक्ष को दोबारा मौका मिला है। इनमें 13 ओबीसी (OBC), 4 एसटी (ST), 5 एससी (SC), 1 अल्पसंख्यक और 18 सामान्य वर्ग से हैं।
पूर्व मेयर बाकलीवाल को मिली जिम्मेदारी
दुर्ग शहर में पूर्व मेयर धीरज बाकलीवाल को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इधर दुर्ग ग्रामीण की कमान राकेश ठाकुर को दोबारा सौंपी गई है। वहीं भिलाई शहर जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को भी दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने हैं। इधर कोंडागांव में रवि घोष और कोरबा शहर में मुकेश कुमार राठौर, दंतेवाड़ा में सलीम राजा उस्मान को जिम्मेदारी मिली है।
सुकमा में पूर्व मंत्री लखमा के बेटे बने जिलाध्यक्ष
रायपुर सिटी से श्रीकुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण से राजेंद्र पप्पू बंजारे, बिलासपुर शहर से सिद्धांशु मिश्रा और बिलासपुर ग्रामीण से महेंद्र गंगोत्री को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सुकमा में पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को कमान सौंपी गई है।
5 महिलाओं को भी जगह मिली
5 महिलाओं को भी जगह मिली है। इनमें सुमित्रा धृतलहरे (बलौदाबाजार), तारिणी चंद्राकर (धमतरी), गजमती भानु (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही), रश्मि गभेल (सक्ती) और शशि सिंह (सूरजपुर) शामिल हैं। महिलाओं की यह हिस्सेदारी कुल जिलाध्यक्षों की लगभग 12.2% है। महासमुंद में द्वारिकाधीश यादव, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में अशोक श्रीवास्तव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सुरजीत सिंह ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रायगढ़ शहर में शाखा यादव और रायगढ़ ग्रामीण में नागेंद्र नेगी को कमान दी गई है। बालोद में चंद्रेश कुमार हिरवानी, बलरामपुर में हरिहर प्रसाद यादव और बस्तर ग्रामीण के लिए प्रेम शंकर शुक्ला को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दिल्ली में हुई बैठक
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर 23 अक्टूबर को दिल्ली में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इसमें AICC महासचिव केसी. वेणुगोपाल, सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पहले चरण में भूपेश बघेल और टीएस. सिंहदेव से वन-टू-वन चर्चा हुई थी। दूसरे चरण में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत से बातचीत हुई थी। इन बैठकों के बाद राहुल गांधी की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर अंतिम निर्णय लिया गया है।