रायपुर।थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बोरिया खुर्द हाई स्कूल, हनुमान नगर में शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें सुरक्षित और जागरूक भविष्य की दिशा में प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उप निरीक्षक शशि पैकरा, आरक्षक भारतेंद्र साहू, खेमलाल कौशिक और महिला आरक्षक पुष्पलता परस्ते ने किया। टीम ने छात्रों को बताया कि नशा न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि शिक्षा, करियर और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है। (Tikrapara police launched a drug de-addiction campaign, organized a program in the school.)
छात्रों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
जागरूकता सत्र के दौरान छात्रों को गुड टच-बैड टच की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे बच्चों को सुरक्षित रहने और गलत परिस्थितियों में सही निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया जा सके। अधिकारियों ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने तथा समाज में नशामुक्त वातावरण निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
छात्र-छात्राओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सामूहिक रूप से नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य एस.के. साव, हेड मास्टर उपेंद्र साहू, शिक्षक आशुतोष झा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। टिकरापारा थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने कहा कि विद्यालयों और समुदायों में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि बच्चों और युवाओं को सही दिशा प्रदान की जा सके और समाज में नशामुक्त वातावरण स्थापित हो।