Friday, December 5, 2025
Home » Blog » ऑपरेशन अंकुश,09 माह से फरार शराब तस्कर ईजराइल खान गिरफ्तार

ऑपरेशन अंकुश,09 माह से फरार शराब तस्कर ईजराइल खान गिरफ्तार

थाना आस्ता क्षेत्र के शराब तस्करी मामले में फरवरी 2025 से फरार चल रहा आरोपी जशपुर से गिरफ्तार; 17 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्ती के मामले में था मुख्य आरोपी

by cgprimenews.com
0 comments
"जशपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 09 माह से फरार शराब तस्कर ईजराइल खान को ले जाती पुलिस टीम"

जशपुर। पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश के तहत 09 माह से फरार चल रहे शराब तस्करी के आरोपी ईजराइल खान (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना आस्ता क्षेत्र के इस चर्चित मामले में आरोपी फरवरी  से पुलिस की पकड़ से बाहर था। लगातार निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मुखबीर तंत्र की मदद से जशपुर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। (Operation Ankush: Liquor smuggler Israel Khan arrested after 9 months on the run)

22 फरवरी  की रात थाना आस्ता पुलिस हरकपुर चौक के पास गश्त पर थी, तभी जशपुर की ओर से तेज गति में आती एक सफेद पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन में बैठे तीन व्यक्तियों—करामत शाह (45), जमीर खान (32) और ईजराइल खान (35)—से पूछताछ के दौरान पुलिस को संदेह हुआ। वाहन की तलाशी लेने पर 17 लीटर देसी कच्ची महुआ शराब मिली। मौके से करामत शाह और जमीर खान को गिरफ्तार किया गया, लेकिन ईजराइल खान वाहन को साइड में लगाने के बहाने तेजी से भाग निकला। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

तकनीकी टीम और दबिश से मिली सफलता

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार तकनीकी और फिजिकल ट्रैकिंग कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि ईजराइल खान जशपुर क्षेत्र में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अर्जुन यादव, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, बलथाजर तिग्गा, आरक्षक अनिल भगत और सुमन टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी है और फरार आरोपियों की धरपकड़ पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

You may also like