Friday, December 5, 2025
Home » Blog » लखनपुर में जानलेवा हमले के 06 आरोपी गिरफ्तार

लखनपुर में जानलेवा हमले के 06 आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई,डंडा व हाथ-मुक्कों से की गई मारपीट में गंभीर रूप से घायल मोहित राम का खुलासा रिपोर्ट में गंभीर चोट की पुष्टि

by cgprimenews.com
0 comments
लखनपुर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान जब्त डंडा और पुलिस टीम

सरगुजा। लखनपुर थाना क्षेत्र में सितंबर माह में हुई जानलेवा हमले की घटना में शामिल छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उप निरीक्षक के.के. यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने साक्ष्य, गवाह बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों की संलिप्तता स्पष्ट की। (06 accused of deadly attack arrested in Lakhanpur)

प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी लोखन राम ने 06 सितंबर  की रात लगभग 8:30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अपने भाई मुकेश्वर के साथ गोरता झवरपारा गणेश पंडाल से घर लौट रहा था, तभी झवरपारा के मुकेश दास, शिवलाल, उमेश कुमार, एतवार साय सहित अन्य आरोपियों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का और डंडे से हमला कर दिया।
बीच बचाव करने आए प्रार्थी के बड़े पिताजी मोहित राम राजवाड़े पर भी आरोपियों ने बेरहमी से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।

जांच में सामने आई बड़ी बात

विवेचना के दौरान पुलिस ने गवाहों के बयान, घटनास्थल निरीक्षण और मेडिकल रिपोर्ट, विशेषकर सीटी स्कैन खुलासा रिपोर्ट, के आधार पर पाया कि मोहित राम की सिर की चोट गंभीर प्रकृति की थी और मृत्यु की संभावना भी थी।
इस आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 109 बीएनएस जोड़ी। बाद में आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर प्रकरण में धारा 190 और 191(3) बीएनएस भी जोड़ी गई। घटना में प्रयुक्त डंडा भी आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

गिरफ्तारी और आरोपी

  • मुकेश कुमार

  • शिवलाल दास

  • उमेश कुमार

  • एतवार साय

  • तथा अन्य दो महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

You may also like