CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में SSP विजय अग्रवाल ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। SSP अग्रवाल ने दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तापेश सिंह नेताम को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं साइबर रेंज में पदस्थ निरीक्षक नवीन कुमार राजपूत को दुर्ग सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
दुर्ग सिटी कोतवाली प्रभारी नेताम को अचानक हटा देने को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। वहीं इस कार्रवाई को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शीतला नगर में व्यापारी की हत्या मामले की जांच में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई बताई जा रही है।