CG Prime News@दुर्ग.Daughter-in-law kills grandmother-in-law with hammer in Durg दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बहू ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से मारकर अपनी ही दादी सास की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बहू रोशनी वर्मा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू से जब पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बेटे ने की थी पुलिस में शिकायत
दरअसल 16 अक्टूबर को मृतक के बेटे सुरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम गोढ़ी ने थाना नंदिनी नगर में आकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे। बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी बीच पड़ोसी ने फोन से घटना की सूचना दी। घर आकर देखा तो बूढ़ी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी। उसके सिर में गंभीर चोट था। खून निकला हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
खाना को लेकर हुआ था विवाद
बेटे की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क.-261/2025 बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने सन्देही बहू रोशनी वर्मा से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी बहू ने बताया कि उसकी दादी सास, उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारती थी। उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर घटना वाले दिन दोनों के मध्य विवाद हुआ।
बेडरूम से हथौड़ा लेकर आई बहू
दादी सास के साथ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आक्रोश में आकर बहू बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से दादी सास(उर्मिला वर्मा) के सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी बहू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।




