दुर्ग जिले में पुलिस ने कबाडिय़ों के गोदाम में दी दबिश, 4 कबाड़ी गिरफ्तार, चोरी का लोहा और गाडिय़ों के चेचिस मिले

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Police raided a scrap dealer’s warehouse in Durg district, arresting four scrap dealers दुर्ग जिले में तीन थानों की पुलिस और एसीसीयू टीम ने कबाडिय़ों के दुकानों में बड़ी दबिश दी। जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान कबाडिय़ों के गोदाम में संदिग्ध सामान देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दबिश के दौरान दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कबाड़ी सुरेश सिंह, ललित साहू, पुत्र प्रेम कुमार साहू, मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध कार्रवाई की है। वहीं ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू को जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है

CG PRIME NEWS

502 किलो लोहे का सामान जब्त

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के गोदाम में दबिश में कबाड़ से 502 किलो ग्राम लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लोहे का एंगल, स्क्रेप, छड़, ट्रक का इंजन केबिन बॉक्स सहित, 1109 गाड़ी का इंजन, डीजल टंकी, साइलेंसर, ट्रक का एक्सल, हाईबिम्ब, साफ्ट, गाडिय़ों के अन्य पार्टस, रेलवे की सम्पत्ति जब्त की। पुलिस ने कुल 5,10,000 रुपए का सामान जब्त किया है।

चोरी का लोहा मिला

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के विरुद्ध प्राप्त हो रही सूचनाओं को देखते हुए 15 अक्टूबर को जामुल क्षेत्र के नेपाली मोहल्ला शंकर नगर छावनी में स्थित सुरेश कबाड़ी की दुकान में दबिश दी गई। यहां दुकान में लोहे का एंगल, लोहे का छड़, स्क्रेप वजनी 1080 किलो ग्राम कीमती 40,000 रूपये धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया।

एटीएम मशीन कबाड़ में मिला

ललित कबाड़ी गोकुल नगर कुरूद जामुल में दबिश देकर दुकान से लोहे का प्लेट, लोहे का एंगल, दो वाहनों का इंजन, वाहनों के अन्य पाट्र्स, एटीएम मशीन इत्यादि कीमती लगभग 2,50,000 रुपए जब्त किया गया है। थाना जामुल से आरोपी सुरेश सिंह एवं ललित कबाड़ी के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला क्षेत्र के दक्षिण गंगोत्री में मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे की कबाड़ी दुकान में दबिश देकर 502 किलो चोरी का लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है। थाना सुपेला ने आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

GRP प्रकरण में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी प्रकार पुरानी भिलाई क्षेत्र के रिंगरी ग्राम में ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू द्वारा संचालित की जा रही कबाड़ दुकान में रेड कर ट्रकों के पाट्र्स, रेलवे की संपत्ति कीमती लगभग 2 लाख रू. बरामद किया गया। आरोपी प्रेम कुमार साहू के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी के कबाड़ से रेलवे की संपत्ति मिलने पर जीआरपी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-18/2025,धारा 3 रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी प्रेम कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। कबाडिय़ों के विरुद्ध कार्रवाई में थाना जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई एवं एसीसीयू पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे 40 वर्ष दक्षिण गंगोत्री सुपेला
2. प्रेम कुमार साहू आर्य नगर कोहका सुपेला(जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार)