सीनियर IPS ऑफिसर ने गोली मारकर किया सुसाइड, IAS पत्नी CM के साथ गई हैं जापान दौरे में

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दिल्ली. Senior Haryana IPS officer commits suicide by shooting himself हरियाणा में एक सीनियर आईपीएस (IPS) अधिकारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना मंगलवार की है। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएसी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मारी है। उन्होंने अपने पीएसओ के पिस्टल से फायरिंग की है। घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

CG PRIME NEWS
सीनियर IPS ऑफिसर ने गोली मारकर किया सुसाइड, IAS पत्नी CM के साथ गई हैं जापान दौरे में

पीटीएस आईजी के रूप में हुई थी पोस्टिंग

चंडीगढ़ एसएसपी(SSP) कंवरदीप कौर ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद कहा- आईपीएस (IPS) वाई पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। वाई पूरन कुमार हरियाणा पुलिस में 2001 बैच के अफसर थे। 29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीएस) में आईजी के तौर पर हुई थी।

CM के डेलिगेशन टीम में आईपीएस की पत्नी

मिली जानकारी के अनुसार आईजी वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार हरियाणा सरकार में ही सीनियर आईएएस (IAS) अफसर हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ 5 अक्टूबर को जापान गए राज्य सरकार के डेलीगेशन टीम में अमनीत भी शामिल हैं। यह डेलीगेशन 8 अक्टूबर की शाम को भारत लौटेगा।