दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. The body of a missing rice mill businessman from Durg was found in the Shivnath river दुर्ग जिले में लापता राइस मिल कारोबारी की गुरुवार शाम को शिवनाथ नदी से शव बरामद कर लिया गया। राइस मिल कारोबारी दुर्ग कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता थे। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

CG PRIME NEWS
दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

कार एनीकट के पास छोड़कर नदी में कूद

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

एसडीआरएफ टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ाया। नदी में तेज बहाव के कारण शव लगभग 20 किलोमीटर दूर बह गया था। लगातार सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

21 हजार रुपए इनाम की थी घोषणा

अनिल बंसल के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित थे। उन्होंने बताया था कि अनिल जाते समय क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए थे और बिना किसी को बताए घर से निकले थे। उन्होंने अनिल की जानकारी देने वाले को 21,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

फोन हो गया था स्वीच ऑफ

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।