CGPSC घोटाला, CBI ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुमित सहित 5 को किया गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. CGPSC scam: CBI arrests former controller of examinations Aarti Vasnik, deputy collector Sumit and five others छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षा घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई (CBI) ने सीजीपीएससी (CGPSC) की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और सुमित धु्रव, जो कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे हैं को गिरफ्तार किया।

इन्हें किया गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में निशा कोसले, दीपा आदिल, और जीवन किशोर धु्रव शामिल हैं। सभी पांच आरोपी सीजीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं और घोटाले में शामिल पाए गए हैं। सीबीआई ने इनके खिलाफ जांच तेज कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हाईकोर्ट ने नहीं दिया जमानत

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2020 भर्ती घोटाले का मामला सामने आया था। इस मामले में अब हाईकोर्ट ने परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर सहित तीन आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस बीडी गुरु ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक करना युवाओं के भविष्य से खेलना है, यह हत्या से भी गंभीर अपराध है।

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी

मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, उनके भतीजे नितेश व साहिल सोनवानी, परीक्षा नियंत्रक, उद्योगपति श्रवण गोयल, उसके बेटे व बहू को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। घोटाले में अफसरों व नेताओं के रिश्तेदारों को डिप्टी कलेक्टर जैसे पद मिले। हाईकोर्ट ने पूरे मामले को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया। बतां दें कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है।