Durg परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
भिलाई. शहर में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर घुम रहे मवेसियों को लेकर अच्छी पहल की। संयुक्त परिवहन आयुक्त सीयूबी एस चौहान, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा, परिवहन निरीक्षक सनत कुमार जांगड़े, वैभव शुक्ला व प्राची वर्मा सहित समस्त परिवहन विभाग के स्टाफ ने मिलकर सड़क पर घूमने वाले पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य रात के समय सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है।
यह भी पढ़ें: जुआड़ियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रदेश का सबसे बड़ा केटरर्स और जिले के बड़े व्यापारी समेत 11 आरोपी गिरफ्तार
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस एल लकड़ा ने बताया कि शाम और रात के समय सड़क पर अचानक मवेशियों के आ जाने से वाहन चालक उन्हें देख नहीं पाते, जिससे हादसे होते हैं। परिवहन विभाग ने इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया कि आवारा मवेशियों को रेडियम पट्टी पहनाई जाए, ताकि वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का आभास हो सके। रेडियम पट्टी की चमक अंधेरे में भी साफ दिखाई देती है, जिससे वाहन चालक सतर्क हो जाते हैं और दुर्घटनाओं से बचाव संभव होता है।
आम जनता की सुरक्षा जरुरी
संयुक्त परिवहन आयुक्त सीयूबी एस चौहान ने बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों और कानूनों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए छोटे-छोटे कदम भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विभाग ने यह अभियान चलाकर आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस. एल. लकड़ा ने बताया कि इस पहल से सड़क पर होने वाले हादसों में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।
आरटीओ के निरीक्षकों ने मुहिम में लिया हिस्सा
परिवहन निरीक्षक सनत कुमार जांगड़े ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और भविष्य में भी विभाग इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। वैभव शुक्ला एवं प्राची वर्मा ने भी इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाई और बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमने वाले पशुओं को रेडियम पट्टी पहनाने का कार्य निरंतर जारी रहेगा। इस सराहनीय पहल से न केवल पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि सड़क पर चलने वाले लोगों और वाहन चालकों की भी जान बच सकेगी।

