कुएं से निकले दो शव, एक साथ उठेगी चाचा-भतीजे की अर्थी, जानें कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा?

मुंगेली। CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से चाचा-भतीजे की मौत हो गई।

यह हादसा उस समय हुआ जब मोटरपंप की सफाई करने के लिए एक युवक कुएं में उतरा और मिथेन गैस की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए चाचा भी कुएं में उतरे, लेकिन वे भी जहरीली गैस की गिरफ्त में आ गए। देखते ही देखते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ा गांव निवासी पुरुषोत्तम निषाद (35 वर्ष) अपने खेत में स्थित पुराने कुएं में लगे मोटरपंप के फुटबॉल में फंसे कचरे को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। कुएं में पहले से मौजूद मिथेन गैस के कारण कुछ ही देर में उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर गिर पड़े। यह देख उनके चाचा दिनेश निषाद (50 वर्ष) उन्हें बचाने के लिए तुरंत कुएं में उतर गए, लेकिन सुरक्षा उपाय न होने की वजह से वह भी गैस की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

रेस्क्यू टीम ने निकाले शव

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। टीम ने स्थानीय लोगों को कुएं के आसपास सावधानी बरतने की अपील भी की।

गांव में पसरा मातम

इस हृदयविदारक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव के लोग भी इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं। बताया जा रहा है कि अगर उचित सुरक्षा उपकरण होते और गैस की मौजूदगी का पहले पता चल जाता तो शायद जान बचाई जा सकती थी।