Durg: अड्डेबाजी, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 92 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, आबकारी एक्ट के तहत पहुंचे हवालात

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Durg Police caught 92 people drinking alcohol in public places सार्वजनिक जगहों और अड्डेबाजी करके शराब पीने वाले 92 लोगों के विरूद्ध दुर्ग पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक अभियान चलाकर मदिरा प्रेमियों को सबक सिखाया। अड्डेबाजी, सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, भिलाई नगर, छावनी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन और धमधा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।

cg prime news
Durg: अड्डेबाजी, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले 92 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, आबकारी एक्ट के तहत पहुंचे हवालात

यहां पर की गई कार्रवाई

नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में थाना खुर्सीपार में 3 नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के नेतृत्व में थाना भिलाई नगर क्षेत्र में 6, भिलाई भट्टी में 1, नेवई में 1, सुपेला में 4, वैशालीनगर 1, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में थाना मोहन नगर में 6, पद्मनाभपुर में 4, पुलगांव में 6, अंजोरा 1, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के नेतृत्व में पाटन में 9, रानीतराई में 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इसी तरह जामगांव आर 1, अंडा 5, अमलेश्वर 7, मचांदुर 5, उतई 9 और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा के नेतृत्व में थाना धमधा में 6, नन्दिनी 8 इस प्रकार 92 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि अड्डेबाजी के लिए स्पॉट बनने वाले होटल, ढाबा, ठेला और दुकानों को भी निर्धारित समय पर बंद कराया गया। अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।