फैमिली कोर्ट परिसर में मचा हंगामा, महिला वकील ने क्लाइंट को जमकर पीटा, पहले बाल पकड़कर खींचा, फिर… वायरल हो रहा VIDEO

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील ने अपने क्लाइंट और उसके परिजन के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वकील ने हार्ट पेशेंट महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद उसकी बेटी का बाल पकड़कर खींचने लगी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 10 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील कह रही है कि उसे किसी का डर नहीं है। वो क्लाइंट और उसके परिजन के साथ जमकर मारपीट की। वहीं, उसके भाई का टी-शर्ट पकड़ धमकाती रही। यह सब देखकर पुलिस बचाने आई जरूर लेकिन रोक नहीं पाई।

अब जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, फरियादी महिला का फैमिली कोर्ट में एक प्रकरण चल रहा था। आरोप है कि महिला वकील ने फरियादी से केस की फीस लेने के बाद भी उनका केस लड़ने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर फरियादी पक्ष और वकील के बीच तीखी बहस शुरू हुई।

बहस इतनी बढ़ गई कि महिला वकील ने फरियादी महिला और उनके परिजनों पर हाथ उठा दिया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वकील फरियादी का बाल पकड़कर खींच रही है और उनके साथ मारपीट कर रही है।

बता दें कि इस घटना का फरियादी के परिजन ने वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं महिला वकील का कहना है कि फरियादी और उनके परिजनों ने उनके साथ पहले बदतमीजी की।