बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक को जन्मदिन मनाना भारी पड़ गया। जन्मदिन मनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि तलवार से केक काटने का उसके दोस्तों ने वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरावन का है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बीच सड़क पर महफिल, बर्थडे जश्न और कानून का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन हो रहा है। एक तरफ टेबल पर एक नहीं बल्कि 6 केक सजे थे और दूसरी तरफ बर्थडे बॉय अपने दोस्तों के साथ एक बड़े धारदार हथियार से सारे केक काटता है। इस दौरान वहां आसपास युवकों की भीड़ लगी हुई थी और जमकर फटाके भी छोड़े जा रहे थे। इस पूरा मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बता दें इस तरह के में हाईकोर्ट भी फटकार लगा चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बर्थडे बॉय का नाम मनीष चतुर्वेदी (22) है, जिसने अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर केक काटा। सभी दोस्त और साथियों ने जश्न मनाकर हुड़दंगी की। पुलिस ने बर्थडे बॉय को गिरफ्तार कर लिया है।
हथियारों का प्रदर्शन अपराध
मामले की जानकारी देते हुए जिले के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन अपराध है। ऐसी किसी भी गलत कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पत्नी ने कानून का किया था उल्लंघन
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सड़क पर केक काटने पर सख्त है। गत दिनों बलरामपुर में डीएसपी की पत्नी ने अपने जन्मदिन पर नीली कार से स्टंट किया था। कुछ महीने पहले रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने भी सड़क पर केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। रायपुर में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भी सड़क पर केक काटने पर FIR हुई थी।

