दुर्ग जिले में बाइक चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक जब्त

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग-भिलाई में सहित प्रदेश के कई जिलों में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। उतई पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उतई पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 7 बाइक जब्त किया गया है। आरोपियों ने उतई, पाटन, धमतरी और रायपुर जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। Bike stealing gang arrested in Durg district

चोरी की बाइक बेचने घूम रहे थे

उतई पुलिस और एसीसीयू जिला दुर्ग की टीम 16 जून को सूचना मिली कि कुछ लोग संदिग्ध स्थिति में बाइक बेचने की फिराक में उतई क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर थाना उतई पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने ग्राम खोपली र्इंटा भ_ा और उतई बाजार में जाकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिनके द्वारा अपना नाम अर्जुन कोसरे निवासी ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी और राजन डहरे उर्फ राजा निवासी इंदिरा नगर थाना उतई जिला दुर्ग का निवासी होना बताया।

7 बाइक जब्त

आरोपियों ने थाना उतई क्षेत्र में देउरझाल तालाब के पास से बाइक पल्सर, महिला अस्पताल उतई, थाना पाटन जिला दुर्ग, थाना कोतवाली जिला धमतरी थाना सिलतरा जिला रायपुर क्षेत्र से भी वाहन चोरी करना बताया। चोरी किए गए मोटरसाइकिल को अन्य व्यक्ति महेंद्र कुमार मंडले, तरुण कुमार गेंड्रे को बेचना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 7 बाइक बरामद किया। इस कार्रवाई में निरीक्षक शिव चंद्रा, उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, कमल सिंह सिंगर, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू, थाना स्टाफ और एसीसीयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. राजन डहरे उर्फ राजा पिता स्वर्गीय शिवकुमार डहरे उम्र 23 वर्ष पता इंदिरा नगर प्लाट नंबर एक उतई थाना उतई जिला दुर्ग
2. अर्जुन कोसरे गीता दिनेश्वर कोसरे उम्र 20 वर्ष पता ग्राम खपरी सिलौटी थाना भखारा जिला धमतरी
3. महेंद्र कुमार मांडले पिता राजेश मांडले उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बासीन थाना जामगांव आर जिला दुर्ग
4. तरुण कुमार गेंड्रे पिता उदय राम उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खोपली डीह थाना उतई जिला दुर्ग

इन गाडिय़ों को पुलिस ने किया जब्त

(1) वाहन एक्टिवा सीजी 07 एएच 2168
(2) वाहन एक्टिव सीज 04 केडब्ल्यू 8056
(3) वाहन एक्टिवा सीजी 07 सीव्ही 0 764
(4) एक्टिवा जुपिटर सीजी 07 बीयू 7330
(5) मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोट्र्स सीजी 04 पीएन 3107
(6) बजाज डिस्कवर सीजी 05 एस 7366
(7).बजाज पल्सर सीजी 07 सीक्यू 9509