सेक्टर-4 बीएसपी सोसाइटी डेढ़ करोड़ के लाभ में, सदस्यों ने जताई खुशी

आमसभा में वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा, बजट व अंकेक्षक की नियुक्ति को मिली स्वीकृति

भिलाई। सेक्टर-4 स्थित बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज करते हुए 1 करोड़ 49 लाख 14 हजार 548 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सदस्यों में हर्ष का माहौल है। (Sector-4 BSP Society in profit of 1.5 crores, members expressed happiness)

रविवार को बंगीय कृष्टि परिषद (बीकेपी) क्लब भवन में आयोजित सालाना आमसभा में सोसाइटी अध्यक्ष पूरन देवांगन ने स्वागत भाषण के साथ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि सोसाइटी को वित्तीय प्रगति के आधार पर ‘अ’ वर्ग का दर्जा प्राप्त है, जो गौरव की बात है। वर्ष 2024-25 में संस्था द्वारा 15.30 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया, जबकि कुल 53.03 करोड़ का लेनदेन हुआ।

124 सदस्यों को दुर्घटना लाभ मिला

आमसभा में बैलेंस शीट स्वीकृत करने, आगामी बजट मंजूरी और अंकेक्षक की नियुक्ति सहित कई निर्णय लिए गए। 124 सदस्यों को दुर्घटना बीमा लाभ के रूप में 21.86 लाख और दो मृत सदस्यों के परिजनों को 10 लाख रुपये का भुगतान किया गया। साथ ही सेवानिवृत्त 396 सदस्यों को 2.94 करोड़ रुपये का अंतिम भुगतान किया गया।

समिति के कामकाज को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है

अध्यक्ष ने बताया कि ऋण वसूली सुनिश्चित करने कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें अग्रिम चेक और डिफॉल्टर को पत्र भेजना शामिल है। सोसाइटी के कामकाज को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है और पासबुक एंट्री प्रत्येक माह की 8 तारीख से शुरू कर दी गई है।

इस दौरान सदस्यों ने ब्याज दर घटाने, कंप्यूटरीकरण तेज करने और सेवानिवृत्ति के बाद भी सदस्यता जारी रखने की मांग की। कार्यक्रम में कन्वीनियंस अलाउंस का वितरण भी किया गया। मंच संचालन शशि भूषण ठाकुर और आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया।