Home » Blog » भिलाई में घर के बाहर फायरिंग करने वाला आरोपी रवि गिरफ्तार

भिलाई में घर के बाहर फायरिंग करने वाला आरोपी रवि गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

 पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में लिया

CG Prime News@भिलाई. भिलाई कैंप-1 आदर्श नगर में एक घर के बाहर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी रविशंकर यादव उर्फ़ रवि सनातनी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को वारदात में शामिल 3 अन्य संदेहियों को भी छावनी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई थी।

मोहल्ले में फैली सनसनी

सूरज सिंह ने पुलिस में घर के बाहर हवाई फायरिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। रात में अचानक फायरिंग की घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई थी। आरोपी रवि ने 1 राउंड फायर किया था।

मछली लेकर आया था आरोपी

छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे की घटना है। रवि और सूरज यादव दोस्त है। पहले शराब के व्यवसाय में साथी थे। वर्तमान में रवि मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस से मछली व्यवसाय करता है। वह दोस्त सूरज यादव के घर मछली लेकर आया था, लेकिन सूरज ने मछली लेने से इनकार कर दिया। सूरज का आरोप है कि रवि ने फायरिंग कर दिया।

ad

You may also like