गर्लफ्रेंड ने नंबर ब्लॉक किया तो डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी लेकर पहुंचा प्रेमी, ब्लैकमेल कर मांगे 1 लाख रुपए

cg prime news

CG Pime News@भिलाई. दुर्ग जिले में लव अफेयर के बीच लड़की ने जब अपने प्रेमी का नंबर ब्लॉक कर दिया तो प्रेमी ने युवती से जबरन पैसे ऐंठने का ऐसा नायाब तरीका अपनाया जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। प्रेमी अपने एक दोस्त के साथ डिप्टी कलेक्टर का नेम प्लेट किराए के कार में लगाकर युवती से जबरन वसूली के लिए उसके कॉलेज के पास पहुंच गया। युवती की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रेम संबंध उजागर करने की दी धमकी

पूरा मामला जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र का है। जहां एक कॉलेज छात्रा से 1 लाख की अवैध उगाही का प्रयास करने वाले दो युवकों के खिलाफ शिकायत की थी। आरोपियों ने युवती को प्रेम संबंध उजागर करने की धमकी दी। किराए की कार लेकर डिप्टी कलेक्टर नम्बर प्लेट लिखवाकर युवती को डराने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपी वैभव भारती गोस्वामी उर्फ दाऊ, प्रियम जैन के खिलाफ धारा 308(2), 308(4), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

एक लाख रुपए की करने लगे मांग

पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि 29 मई को अंजोरा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी वैभव भारती से उसका पूर्व में प्रेम संबंध था, लेकिन वह उसे सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा में संदेश भेजने लगा। जिसके चलते उसने संपर्क समाप्त कर उसे ब्लॉक कर दिया। 29 मई की शाम जब वह कॉलेज में मित्रों के साथ खड़ी थी। तभी एक कार जिस पर डिप्टी कलेक्टर लिखा हुआ था। वहां आकर रुकी। कार से वैभव भारती और उसका साथी प्रियम जैन उतरे और पीडि़ता से 1 लाख की मांग करने लगे। रकम न देने पर प्रेम संबंध का खुलासा करने और जान से मारने की धमकी दी गई। जब युवती के मित्र वहां पहुंचे, तो आरोपी गाली-गलौज कर कार से भाग निकले।

दुर्ग बस स्टैंड में पकड़ाए आरोपी

एएसपी ने बताया कि 30 मई को आरोपियों के रायपुर भागने की सूचना पर दुर्ग बस स्टैंड से उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी को रायपुर से किराए पर लिया और उसका नंबर प्लेट हटाकर उस पर डिप्टी कलेक्टर लिखा नम्बर प्लेट लगाया। ताकि युवती डर जाए। उससे जबरन पैसे वसूल किया जा सके। छिपाकर रखी गई कार, मोबाइल फोन और मूल नंबर प्लेट शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे से बरामद किए गए।