Monday, December 29, 2025
Home » Blog » दुर्ग में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, 9 लोग हिरासत में

दुर्ग में धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल, 9 लोग हिरासत में

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@ दुर्ग. Dharmantaran in Durg Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मांतरण को लेकर गुरुवार देर रात जमकर बवाल हो गया। आधी रात को रायपुर नाका स्थित एक घर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धावा बोल दिया। हंगामा बढ़ने की सूचना मिलते ही वहां पर पद्मनाभपुर पुलिस भी पहुंच गई। मौके से धर्मांतरण के आरोप में नौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर नाका निवासी राजेश पटेल, पत्नी मधु के घर पर बाहर से कुछ लोग आए थे और वह हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। प्रार्थना सभा में मोहल्ले के भी कुछ लोग थे, जिन्हें धर्मांतरण से जुड़ी हुई बातें बताई जा रही थी।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना बजरंग दल को दे दी। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां आकर हंगामा शुरू कर दिया सूचना। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नौ लोगों को वहां से हिरासत में लिया गया।

हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने धर्मांतरण करवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है, लेकिन ऐसे मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ad

You may also like