केरल के कोझिकोड विमान हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को दस और घायलों को दो लाख सहायता राशि देने का ऐलान

दिल्ली. CG prime news. केरल कोझिकोड हवाई दुर्घटना में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को केंद्र सरकार ने दस लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शनिवार को केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अंतरिम राहत के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और आंशिक रूप से घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की है।

नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली रहे कि 10 साल पहले मंगलूरु एयरपोर्ट पर हुए दु:खद हादसे की तुलना में यहां प्रिवेंटिव ऐक्शन के चलते जानमाल का नुकसान कम हुआ। हरदीप पुरी ने कहा कि क्षतिग्रस्त विमान के डिजिटल फ़्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर को बरामद कर लिया गया है।

वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट 190 यात्रियों को लेकर दुबई से हुई थी रवाना

नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट 190 यात्रियों को लेकर दुबई से आ रही थी। पायलट ने टेबलटॉप एयरपोर्ट के रनवे के अंत तक विमान को रोकने की कोशिश की लेकिन मानसून से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण विमान फिसल गया और यह दुखद हादसा हो गया।

इस हादसा में 18 लोगों की मौत

इस हादसे में 2 पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हुई है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। 127 लोग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराए गए हैं। शेष लोगों घर जाने के लिए छोड़ दिया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कोझिकोड प्लेन क्रैश पर कहा कि हादसे में हुई एक भी मौत दुखद होती है। शुक्र है कि विमान में आग नहीं लगी। जांच के लिए दो टीमें रवाना हो गई हैं। मैं खुद भी वहां जा रहा हूं।

अस्पताल पहुंचे राज्यपाल

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। जहां विमान हादसे के घायलों को भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि शुक्रवार देर शाम दुबई से आ रहा एयर इंडिया का विमान केरल के कोझिकोड में एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया है। विमान में 190 यात्री सवार थे। इनमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है।

Leave a Reply