दुर्ग में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 किलो गांजा के साथ पकड़ाए दो तस्कर, ग्राहक तलाशते चढ़े पुलिस के हत्थे

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो गांजा तस्कर(Ganja smuglling in durg) को गिरफ्तार किया है। पहला मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस ने गांजा तस्कर के पास से 1 किलो 360 गांजा बरामद किया है। वहीं दूसरा मामला दुर्ग कोतवाली का है। जहां पुलिस ने गांजा तस्कर से लगभग आठ किलो गांजा जब्त किया है।

cg prime news
दुर्ग में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 किलो गांजा के साथ पकड़ाए दो तस्कर, ग्राहक तलाशते चढ़े पुलिस के हत्थे

पहला मामला-पुलगांव थाना क्षेत्र

दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक नितेष कुर्रे पिता जागृत दास कुर्रे उम्र 23 साल, जो अपने एक्टीवा में गांजा रखकर बेचने के लिए जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक पुरूष को पकड़ा जिससे पूछताछ में अपना नाम नितेष कुर्रे बताया। जिसके वाहन एक्टीवा की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ कुल 1 किलो 360 ग्राम कीमती तकरीबन 9000 हजार रूपए मिला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर गाड़ी को जब्त कर लिया है।

दूसरा मामला- दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र

दुर्ग कोतवाली पुलिस (Durg police) को मुखबीर से सूचना मिली कि नल घर के आगे बस स्टैण्ड दुर्ग के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ (गांजा) बेच रहा है। सूचना पुलिस टीम गठित कर मौके पर रेड कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम सौरभ पाण्डेय होना बताया।

आरोपी के कब्जे से लगभग 7 से 8 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 60,000 रू. को पुलिस ने जब्त किया। आरोपी सौरभ पांडे उम्र 21 साल को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश करके रिमांड पर भेज दिया है।