दो मासूम बच्चियों को मंदिर में छोड़कर फरार हुआ शराबी पिता, जाते हुए बोला–यहीं बैठना, मैं आता हूं, फिर नहीं लौटा

धमतरी। इस घोर कलयुग में पिता और बेटी का रिश्ता एक बार फिर शर्मशार हुआ है। घटना धमतरी जिले की है, जहां एक पिता अपने दो मासूम बेटियों को छोड़कर भाग गया। रुद्री थाना क्षेत्र के रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में दोनों मासूम अपने पिता के लिए रोटी मिलीं। शराबी पिता ने अपनी दो छोटी बच्चियों को मंदिर में छोड़ दिया।

महज 6 साल और तीन साल की बच्चियों को सुबह मंदिर के पास छोड़कर पिता वहां से फरार हो गया। रात तक मंदिर में अपनी बच्चियों को लेने नहीं पहुंचा। इसके बाद रात के समय मंदिर के पुजारी ने बच्चियों को रोता हुआ देखा तो पूछताछ की। बच्चियों ने बताया कि पापा ने उन्हें बिठाकर आ रहा हूं बोला और वहां से चले गए।

सखी सेंटर भेजी गई बच्चियां

पुजारी ने तत्काल मामले की सूचना रुद्री पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को महिला एवं बाल विकास विभाग लाया गया। इसके बाद बच्चियों को कांकेर के सखी सेंटर भेजा गया। यह बताया जा रहा है कि बच्चियां रुद्री की रहने वाली हैं, जिनके पिता रोजी का काम करते हैं। वे शराब पीने के आदि हैं। घर पर पिता के सिवा बच्चियों की देखभाल करने के लिए कोई नहीं है।

पहले मां ने बच्चियों को छोड़ा

शराबी युवक की पत्नी ने किसी और से शादी कर घर छोड़ दिया है। बच्चियों की देखभाल शराबी पिता ही करता आ रहा है। फिलहाल, कांकेर के सखी सेंटर में शराबी पिता को बुलाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।