कार्रवाई करने गई टीम को ग्रामीणों ने घेरा
भिलाई. दुर्ग जिले के नंदिनी थाना (Nandini thana) क्षेत्र के ग्राम अहेरी में देह व्यापार के अवैध कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि एक महिला द्वारा अहेरी में किराए के मकान में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। (Prostitution was going on in a rented house, 4 accused arrested in police raid)
धमधा डीएसपी अलेक्जेंडर कीरो और थाना प्रभारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने गुरुवार को अहेरी कल्याण कॉलेज के पास स्थित एक किराए के मकान में दबिश गई, जहां आरोपी ओमप्रकाश पटेल, बलीराम वर्मा, हेमलता चेलक और धनेश्वरी सेन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जिसे साक्ष्य के तौर पर संकलित किया गया है।
गिरोह काफी समय से चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस प्रवक्ता एसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि रेड की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और भीड़ को समझाइश देकर शांत किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह काफी समय से किराए के मकान में इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा था।




