
दुर्ग में बस की डिग्गी से मिला 21 किलो गांजा, सूटकेस में पैकेट बनाकर रखा था, पुलिस ने किया जब्त
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय में खड़ी बस से 21 किलो गांजा लावारिस हालत में मिला है। पुलिस ने जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई है। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि 20 मई को सूचना मिली कि बस स्टेण्ड यात्री प्रतिक्षालय के पास दुर्ग में खड़ी बस क्रमांक ओडी/08/9792 की डिक्की में दो ब्राउन और बैगनी कलर की ट्रालीनुमा सूटकेस में अवैध रूप से गांजा रखा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बस स्टेण्ड दुर्ग के यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंची।
सूटकेस में पैक मिला गांजा
बस क्रमांक ओडी/08/9792 की डिग्गी की तलाशी लेने पर लावारिश हालत में रखा हुआ दो ब्राउन और बैगनी कलर की ट्रालीनुमा सूटकेस में ब्राउन कलर के टैप से रैप किया हुआ 12 पैकेट गांजा मिला। जिसका वजन 21 किग्रा कीमती करीबन 2,10,000 रुपए को विधिवत जब्त किया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पदमनाभपुर में अपराध क्रमांक 153/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया। अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

