Home » Blog » दुर्ग जिले में पुलिस ने चलाया वारंटियों के खिलाफ ऑपरेशन विश्वास, 235 वारंटी गिरफ्तार

दुर्ग जिले में पुलिस ने चलाया वारंटियों के खिलाफ ऑपरेशन विश्वास, 235 वारंटी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में पुलिस ने वारंटियों ( warrantees in Durg ) के खिलाफ विशेष अभियान ऑपेरशन विश्वास शुक्रवार को चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 235 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 27 साल पुराने वारंटी को भी पुलिस ने धर दबोचा है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ अधिकारी-कर्मचारी वारंट तामिली में लगे हुए थे। गुरुवार-शुक्रवार के दरमियानी रात से अभियान प्रारंभ हुआ था। वारंटियों को कड़े शब्दों में अपराधिक कृत्य से दूर रहने की हिदायत दी गई है।

पुलिस ने रात में दी दबिश

पुलिस ने बताया कि जिला दुर्ग में वर्षों से लंबित स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों पर तामिली के लिए 15-16 मई की दरम्यानी रात्रि विशेष अभियान ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहों पर दबिश दिया गया। अभियान के तहत कुल 235 वारंट के कुल 198 वारंटियों को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस विशेष अभियान के तहत् वारंटियों का नाम सूचीबद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलों के सभी थानों के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियों की पतासाजी एवं धरपकड़ की गई है।

27 साल पुराने वारंटी को भी पकड़ा

इस कार्रवाई में वर्षों से फरार थाना छावनी के 27 वर्ष पुराना वारंटी को भी पकड़कर वारंट तामिल किया गया। थाना छावनी क्षेत्र के गुण्डाबदमाश का जिला बदर वारंटी भी तामील कराया गया। इस प्रकार जिले में कुल 235 वारंट में से 204 स्थाई वारंट और 31 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई गई है।

You may also like