भिलाई इस्पात संयंत्र से कॉपर चोरी करते bJP पार्षद समेत चार आरोपी गिरफ्तार

1.82 लाख की संपत्ति जब्त

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से लगभग 1.32 लाख का 220 किलोग्राम कॉपर वायर चोरी कर ले जा रहे चार आरोपियों को भिलाई भट्ठी पुलिस ने सीआईएसएफ के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। इसमें नेवई बस्ती वार्ड-33 का पार्षद परमेश्वर देवदास समेत चार आरोपी शामिल है police ने उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त टाटा नैनो कार भी बरामद की गई है। (Four accused arrested for stealing copper from Bhilai Steel Plant, property worth Rs 1.82 lakh seized)

भिलाई नगर भट्टी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को बीएसपी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के उप निरीक्षक द्वारा थाना भिलाई भट्ठी में चोरी की सूचना दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के निर्देश पर थाना भिलाई भट्ठी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया। रात करीब 10:37 बजे बीएसपी के मेनगेट पर चेकिंग के दौरान टाटा नैनो कार (CG 04 BN 6448) में कॉपर केबल ले जाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसने भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होकर पकड़ में आ गया।

भाजपा पार्षद करता था प्लांट से चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू (37 वर्ष), निवासी रिसाली बस्ती बताया। यह निवाई बस्ती वार्ड 33 का पार्षद है, उसके पास से बीएसपी कर्मचारी का गेट पास भी मिला। वाहन की तलाशी में 220 किलोग्राम कॉपर केबल बरामद हुए, जिन्हें बीएसपी के महाप्रबंधक एसएमएस-03 डीएल कुमार ने बीएसपी की संपत्ति के रूप में प्रमाणित किया। बरामद कॉपर की कीमत लगभग 1,32,000 रुपये आंकी गई है।

पार्षद ने पूर्व में भी चोरी करना स्वीकार किया

आरोपी परमेश्वर कुमार से पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथियों लक्ष्मी तांडी, हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी और योगेश विश्वकर्मा के साथ मिलकर संयंत्र से कॉपर चोरी करता था और पूर्व में भी चोरी का माल बेच चुका था। पुलिस ने तीनों अन्य आरोपियों को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार किया। सभी ने चोरी में संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

220 किलो कॉपर और एक नैनो कर जप्त

पुलिस ने आरोपियों से 220 किलोग्राम कॉपर वायर (कीमत 1,32,000 रुपये) तथा टाटा नैनो कार (कीमत लगभग 50,000 रुपये) जब्त कर कुल 1,82,000 रुपये की संपत्ति बरामद की है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी राजेश साहू, प्रधान आरक्षक पुरुषोत्तम साहू, आरक्षक विश्वजीत सिंह, बालेंद द्विवेदी, अमित सिंह और हिरेश साहू की अहम भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

  1. परमेश्वर कुमार ऊर्फ पिंटू (37 वर्ष), रिसाली बस्ती, दुर्ग
  2. लक्ष्मी तांडी (37 वर्ष), ग्राम जोरातराई, थाना उतई, दुर्ग
  3. हर्ष देशमुख ऊर्फ पुष्पेंद्र ऊर्फ चाकलेटी (22 वर्ष), स्टेशन मरोदा, नेवई, दुर्ग
  4. योगेश विश्वकर्मा (26 वर्ष), स्टेशन मरोदा, नेवई, दुर्ग