75 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचे गए आरोपी
भिलाई। दुर्ग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पंजाब से लाकर दुर्ग में हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई करने वाले इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ा। उनके पास से 75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए आंकी गई है।
(8 lakh worth of chitta was being sold in Durg after being brought from Punjab, two smugglers arrested)
दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं और उनके पास नशीला पदार्थ है। तुरंत पेट्रोलिंग टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी गई। दोनों संदेहियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 75 ग्राम हेरोइन मिली, जो चिट्टा के नाम से जानी जाती है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब से चिट्टा लाकर दुर्ग, मोहन नगर, वैशाली नगर और छावनी क्षेत्र में खपाते थे। इनके नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पहले भी हुई है बड़ी जब्ती
गौरतलब है कि इसी हफ्ते 18 अप्रैल को मोहन नगर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 150 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। उसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपए बताई गई थी। वे भी ट्रेन के माध्यम से पंजाब से नशा लाकर स्थानीय स्तर पर बेचते थे।
दुर्ग जिले में लगातार हो रही ऐसी कार्रवाइयों से यह साफ है कि पंजाब से चिट्टा की तस्करी कर यहां युवाओं को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। साथ ही पूरे नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ने में जुट गई है।

