Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » दुर्ग में ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग से 29.71 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग में ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर बुजुर्ग से 29.71 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में क्रिप्टो ट्रेडिंग (crypto trading) के नाम पर एक बुजुर्ग से 29.71 लाख की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलगांव थाना अंतर्गत अंजोरा चौकी क्षेत्र के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मनोरंजन प्रसाद सिंह ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने बताया कि फर्जी ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनसे 29.71 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 318 व 3(5) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

छोटी रकम देकर भरोसा जीता

शिकायत के अनुसार पीडि़त को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के माध्यम से आसान ऑनलाइन कार्य का झांसा देकर क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म selxibx.cc से जोड़ा गया। शुरूआती चरण में छोटी रकम देकर विश्वास दिलाया गया और फिर धीरे-धीरे लाखों की राशि विभिन्न बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से जमा करवाई गई। आरोपी खुद को आयशा इजाबेल, अदिति सिंह, निशा अली और विकास कुमार के नाम से परिचित कराते रहे।

साइबर सेल को किया अलर्ट

आरोपियों ने कथित टास्क के नाम पर बार-बार बड़ी रकम जमा करवाकर पीडि़त के खाते में क्रेडिट स्कोर दिखाकर उसे भ्रमित किया। अंतिम कार्य के नाम पर 9.90 लाख रुपए की मांग कर कुल 29.71 लाख की ठगी की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस आम नागरिकों से अपील कर रही है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या कार्य के प्रस्ताव को जांचे-परखे बिना न मानें।

ad

You may also like