CG Prime News@भिलाई. भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। रविवार को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में उसने अंतिम सांस ली। भाजपा नेत्री की 22 वर्षीय बेटी की तेज रफ्तार कार होली के दिन डिवाइडर से टकराकर भयंकर हादसे की शिकार हो गई थी। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार उसके तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सीएम ने जताया शोक
मृतिका ऋचा कौशिक (22) होली के दिन अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा गई थी। वहां ढाबा से खाना खाकर वे लौट रहे थे। इसी दौरान कार हादसे की शिकार की हो गई। ऋचा की मौत पर सीएम साय समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है। यह भीषण हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार हवा में उछली और 5 बार पलटी। युवती कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर पेट्रोल पंप के पास जमीन पर गिरती भी दिख रही है।
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, हादसा 14 मार्च की दोपहर 3 बजे का है। जब वह अपने 3 दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा ढाबा खाना खाने के लिए गई थी। वहां उन्होंने पार्टी की और वहां खाना खाया, फिर वहां से वापस भिलाई के लिए निकले थे। नागपुर से रायपुर जाने वाले हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई। इस दौरान कई बार पलटते हुए सड़क किनारे गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऋचा कौशिक को काफी ज्यादा चोट आई। उसे सीधे रायपुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।
3 घायल आरोग्यम अस्पताल में भर्ती
इलाज के दौरान ही ऋचा का ब्रेन काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कार सवार ऋचा कौशिक के 3 दोस्तों को भी दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों के सिर और हाथ पैर में गंभीर चोट आई है। हादसे में क्राइम एएसपी गुप्तेश्वर यादव के बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं।

