अली फर्नीचर की गुमटी में भीषण आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

अली फर्नीचर की गुमटी में भीषण आग, दम

समय पर पहुंचे दमकल दल ने बुझाई आग

Bhilai। छावनी थाना क्षेत्र स्थित पॉवर हाउस इलाके में 12 मार्च 2025 की रात अली फर्नीचर की गुमटी (Ali Furniture’s shop) में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन कार्यालय को सूचना दी। अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों ने मौके पर पहुंचकर बहादुरी से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। (A fire suddenly broke out in Ali Furniture’s shop)

यह भी पढ़ेः गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, झारखंड पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

दमकल टीम ने तत्परता से संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर दमकल की एक टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वा‌.चा. धन्नू यादव (दल प्रभारी) के नेतृत्व में फायरमैन संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल और हीरामन सहित दमकल कर्मियों ने टीम बनाकर तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल की एक गाड़ी से पानी का उपयोग कर कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

आग लगने का कारण अज्ञात, पुलिस कर रही जांच

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी से बड़ी दुर्घटना टल गई। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि आगजनी जैसी घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित करें।