स्पोर्ट्स डेस्क। India won trophy चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने नाम कर लिया है। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले। हालांकि, फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी सदस्य वहां नजर नहीं आया। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने ये मामला उठाया है।
India won trophy अख्तर ने क्या कहा?
अख्तर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा, ICC चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीत ली है, लेकिन एक अजीब सी चीज मैंने देखी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कोई भी नुमाइंदा यहां नहीं खड़ा था। India won trophy पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी नुमाइंदा नहीं था। ये बात मेरी समझ से बाहर है। यहां कोई ट्रॉफी देने क्यों नहीं आया। इस बारे में सोचना चाहिए। ये वर्ल्ड स्टेज है। ये बहुत दुखद है।
