बिलाईगढ़। Murder for vote छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बुधवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं चार से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि पूरी घटना चुनावी रंजिश के चलते हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के अलीकुद तालगांव की है। गांव के चंद्रा और पटेल परिवार के बीच पंचायत चुनाव के बाद से विवाद चल रहा था। दोनों का परिवार एक ही वार्ड में रहते हैं. बताया गया कि चंद्रा परिवार के परमेश्वर चंद्रा ने पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में पंच का चुनाव लड़ा था।
वोट नहीं देने का आरोप
परमेश्वर चंद्रा चुनाव हार गया था. इसके बाद चंद्रा परिवार पटेल परिवार को चुनाव में परमेश्वर को वोट नहीं देने का आरोप लगा रहे थे। Murder for vote इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लगातार विवाद हो रहा था। एक मार्च को भी दोनों परिवार के बीच गाली-गलौज हुई थी। जिसकी शिकायत बिलाईगढ़ थाने में की गई थी। पुलिस ने अवल पटेल की सूचना पर गणेश्वर चंद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद से दोनों परिवार के बीच तनाव और बढ़ गया था।
कह सुनी से बाद गया विवाद
आज दोनों परिवार के बीच विवाद कहा सुनी से शुरू हुआ, जो खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला किया। Murder for vote इस वारदात में गणेश्वर चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक पक्ष के संजय चंद्रा और परमेश्वर चंद्रा घायल हैं। वहीं पटेल परिवार के राजू पटेल और अशोक पटेल घायल हैं. कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं।
Murder for vote पांच लोग हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में 5 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
