Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से होगी शुरू, इस बार श्रद्धालुओं के लिए क्या खास रहेंगे इंतजाम?

डेस्क। Amarnath Yatra अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं क्योंकि यात्रा की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस साल यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी। यह फैसला श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसमें चेयरमैन और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और मुख्य सचिव अटल ढुल्लू शामिल थे। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। जल्द ही इसके लिए पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे।

Amarnath Yatra खास सुविधाएं

बोर्ड और सरकार की ओरAmarnath Yatra  से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी और लंगर चलाया जाएगा। दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा की यात्रा के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना संभालेगी। यह यात्रा हर साल 45-60 दिनों तक चलती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा पहलगाम मार्ग से 48 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की होती है।

यात्रा से पहले रखना होगा यह ध्यान?

दिशानिर्देश के मुताबिक, Amarnath Yatra के लिए श्रद्धालुों की उम्र 13 साल से कम या 70 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए और 6 सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। पंजीयन के लिए अधिकृत डॉक्टर से जारी वैध अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र जरूरी होगा। प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन शुल्क 150 रुपये है। यात्रा शुरू करने से पहले रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (RFID) कार्ड लेना भी जरूरी होगा।