रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टार्टअप समिट में हुई घोषणा,   छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप्स को फंडिंग देने भिलाई में बना एंजल इनवेस्टर्स नेटकर्व

भिलाई . छत्तीसगढ़ के यंग आंत्रप्रेन्योर्स के बिजनेस आइडिया को परखकर उनको फंड देने के लिए रविवार को एंजल इनवेस्टर्स नेटवर्क की शुरुआत हो गई। देश के 30 नामी एंलज इनवेस्टर्स अब एक साथ मिलकर एक इन्यूबेशन सेंटर की तरह काम करेंगे। छत्तीसगढ़ के स्कूल, कॉलेजों में पढऩे वाले विद्यार्थियों सहित ग्रहणियां, नौकरीपेशा, स्माल स्केल बिजनेस से लेकर कोई भी सामान्य व्यक्ति जिसके पास अपना स्टार्टअप आइडिया मौजूद होगा, एंजल इनवेस्टर्स से फंड रेज कर सकेगा। यह घोषणा रविवार को भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे छत्तीसगढ़ आंत्रप्रेन्योरशिप स्टार्टअप समिट (चैस) के समापन सत्र में की गई।

कार्यक्रम के समापन सत्र में देश के टॉप मोस्ट स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ जुटे। उनके साथ हुए पैनल डिस्कशन में उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत से लेकर शिखर तक पहुंचने की जर्नी समझाई। स्टार्टअप में आने वाली चुनौतियों से निपटने का तरीका भी समझाया। कार्यक्रम में अविनाश बिल्डर्स के संचालक आनंद सिंघानिया को आंत्रप्रेन्योर एक्सीलेंस लाइफ टाइम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पांच यंग स्टार्टअप भी सम्मानित हुए। इसमें रायपुर के जैफ मसाले, रिपीट गुड स्टार्टअप की फाउंडर ईशा जवाहर और रायपुर के स्टार्टअप वी स्नैप यू के फाउंडर तरणबीर सहानी को छत्तीसगढ़ अमेजिंग स्टार्टअप सम्मान से नवाजा गया।

शार्क के सामने की गई पिचिंग, मिलेगा फंड

कार्यक्रम का आखिरी दिन सभी स्टार्टअप के लिए बेहद खास था। उन्हें स्टार्टअप के आइडिया को इनवेस्टर्स के सामने रखना था। इसके लिए शार्क टैंक इंडिया की तर्ज पर माहौल बनाया गया, जिसमें एक-एक करके स्टार्टअप ने अपने बिजनेस की बारीकियां समझाई। जिस डील में इनवेस्टर्स ने रुझान दिखाया, उन स्टार्टअप के ओनर से इक्विटी, डेट, एबीटा, प्रॉफिट और बर्न अमाउंट की जानकारी ली गई। इस साल रूंगटा बिजनेस स्टार्टअप समिट में इनवेस्टर्स को यंग आंत्रप्रेन्योर्स के १२ आइडिया पसंद आए हैं। जिनके स्टार्टअप ओनर्स से आगे की फंडिंग के बारे में कागजी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के दो स्टार्टअप भी शामिल हुए हैं, जिनको इनवेस्टर्स ने आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया है।

तरह-तरह के स्टार्टअप सामने आए

छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों और कस्बों से भी स्टार्टअप आइडिया इनवेस्टर्स के बीच पहुंचे। दुर्ग संभाग से एक स्टार्टअप ने छत्तीसगढ़ में टूरिज्म बढ़ाने के इरादे से अपने स्टार्टअप की नींव रखी है। यह स्टार्टअप हर साल १८ फीसदी ग्रोथ कर रहा है। ये प्रदेश की पहली कंपनी है, जिसने बस्तर, कवर्धा, सरगुजा सहित कई लोकेशन में एडवेंचर टूरिज्म स्टार्टअप शुरू किया है। इनवेस्टर्स ने इस समिट में आए छत्तीसगढ़ के आइडिया को परखा और उन्हें आगे के फंडिंग प्रोसेस की जानकारी दी।

भिलाई-दुर्ग में बनेगा स्टार्टअप कल्चर

संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने बताया कि समिट में वी. फाउंडर सर्कल की को-फाउंडर भावना भटनागर शामिल हुईं। उनकी कंपनी जल्द ही चयनित स्टार्टअप को अगले राउंड के लिए बुलाएगी। इस समिट में इंजीनियरिंग और साइंस के एक हजार विद्यार्थियों को भी नामी कंपनियों के फाउंडर और इनवेस्टर्स से मिलने का मौका मिला। उन्होंने स्टूडेंट्स को स्टार्टअप करने मोटिवेट किया। इस कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, डॉ. सोनल रूंगटा, डायरेक्टर जनरल डॉ. मनीष मनोरिया रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ जी. वेणुगोपाल मौजूद रहे।