रायपुर। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भर्ती
डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की अखिल भारतीय स्तर पर कुल 21 हजार 413 पदों पर शेडयूल जनवरी 2025 के तहत ऑनलाइन भर्ती के सम्बन्ध में विभाग की वेबसाईट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गयी है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में डाक/आरएमएस संभाग रायपुर, रायगढ़, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव, आरपी के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवकों के कुल 637 रिक्त पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
इस वेबसाइट से दूर करें समस्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन डाक विभाग के वेबसाइट के माध्यम से 03 मार्च 2025 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी जैसे कि रिक्त पद, स्थान, समयबद्ध निरंतरता भत्ता, आयु, शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, अंतिम तिथि एव अन्य नियम एवं शर्तें आदि डाक विभाग की वेबसाईट indiapostgdsonline.gov.in से प्राप्त कर सकते है।
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर चयन प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को कोई वरीयता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।
जानिए क्या होगी सैलरी
बात करें ग्रामीण डाक सेवक की सैलरी की तो ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000 रुपये से 29380 रुपये तक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर-10 हजार रुपये से 24470 रुपये तक हो सकती है।
