Monday, December 29, 2025
Home » Blog » medical College : तुरंत ऑपरेशन करना था लेकिन  ऑपरेट करना भूल गए डॉक्टर, मौत और जमकर हंगामा

medical College : तुरंत ऑपरेशन करना था लेकिन  ऑपरेट करना भूल गए डॉक्टर, मौत और जमकर हंगामा

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर। Ambikapur medical College मामूली सी बात पर हुई मारपीट के मामले में एक युवक की मौत हो गई है। मामला सरगुजा के देवगढ़ का है। जहां महाशिवरात्रि मेले के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

लापरवाही का आरोप

परिवार ने कहा कि युवक की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसके लीवर में गंभीर चोट आई है और ऑपरेशन करना होगा। लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया, जिसके कारण युवक की मौत हो गई।

नहीं किया युवक का ऑपरेशन

युवक की मौत के बाद युवक बिलख कर रोने लगे। अस्पताल में जमकर हंगामे के दौरान डॉक्टरों से भी जमकर बहस हुई। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते ऑपरेशन कर दिया जाता तो युवक की जान बच सकती थी।

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ad

You may also like