Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Breaking: दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव में जमकर हंगामा, ग्राम जमराव में चले लाठी डंडे, आधी रात बल लेकर पहुंची पुलिस

Breaking: दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव में जमकर हंगामा, ग्राम जमराव में चले लाठी डंडे, आधी रात बल लेकर पहुंची पुलिस

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News @ दुर्ग. दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम जमराव में पंचायत चुनाव के दौरान गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। बात इतनी बढ़ गई की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों ने गांव में आधी रात को जमकर उत्पात मचाया। लाठी, डंडे और पत्थर बरसाते हुए वोटिंग सेंटर पर धावा बोल दिया।

हालात बिगड़ते देख अमलेश्वर थाने से तुरंत पुलिस बल मंगाया गया। जिसके बाद लगभग 1 घंटे गांव में हुड़दंगी युवा उत्पात मचाते रहे। जिस पर पुलिस बल ने सख्ती से काबू पाया।

अमलेश्वर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि ग्राम जमराव में आधी रात युवाओं के हुड़दंग की सूचना मिली थी। जिसके बाद गांव में पुलिस बल को भेजा गया। चुनाव में खुद को हारता देखकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थको ने वोटिंग सेंटर में हंगामा किया था। जिस पर पुलिस बल ने सख्ती दिखाते हुए काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के बीच में पंचायत चुनाव को लेकर कड़ा मुकाबला था। इस दौरान बीजेपी समर्थक प्रत्याशी को पंचायत चुनाव में जीत मिली। वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों ने हार से बौखलाकर वोटिंग सेंटर में लाठी डंडों और पत्थर से हमला कर दिया। युवाओं ने पहले गांव के स्ट्रीट लाइटों को फोड़ा। उसके बाद बाद बांस बल्ली लेकर स्कूल में घुस गए। वहां पर घंटे भर तक उत्पात मचाते रहे। स्थिति यह रही की मतदान दल को कमरों में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ी। जब पुलिस गांव में पहुंची तो किसी तरह मतदान दल को सुरक्षा में लेकर उन्हें गांव से बाहर निकाला गया।

अमलेश्वर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष में थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिर भी पुलिस गांव में नजर बनाए हुए हैं।ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। बता दे की दुर्ग जिले के झीठ और नवागांव में भी पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ है।

ad

You may also like