आरोपी फरार
CG Prime News/भिलाई . Durg police स्मृति नगर चौकी अंतर्गत कोहका के समीप में नाबालिग लड़की के सुसाइड मामले में नया खुलासा हो गया है। लड़की ने मरने से पहले अपनी पीड़ा सुसाइट नोट में लिखी है, जिसमें कहा गया है कि, आदी बारले (19) उसके साथ कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। मामले में लड़की के वॉट्सऐप की चैट और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें लड़की को धमकाया गया। पहले तक पुलिस इसे सामान्य सुसाइट का मामला समझकर जांच कर रही थी, लेकिन अब इस मामले में कई परते खुल रही हैं।

धमकाने से तंग आकर लगाई फांसी
बताया गया है कि, आदी और नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच आदि ने नाबालिग लड़की को अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का यह सिलसिला कई बार चलता रहा। आदि ने लड़की को शादी करने का झूठा प्रलोभन दिया। इसके बाद दोनों कमरे पर अकेले में समय बिताने लगे और आदि दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान आदि ने लड़की की कई तस्वीरे भी अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली। जिसके बाद उसको ब्लैकमेल करने लगा। फिलहाल, लड़की का पोस्ट मार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया गया है, पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

रेप का आरोपी फरार
प्यार और शादी का वादा करने के बाद आदि नाबालिग लड़की को कई बार अपने रूम पर बुलाने लगा। इस दौरान लड़की के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की बात कह कर बार-बार धमकी देने लगे। इस तरह की प्रताडऩा से तंग आकर लड़की को सुसाइट करना ही ठीक लगा और वह अंतत: फांसी के फंदे पर झूल गई। लड़की के सुसाइट करने के बाद से ही आदि और अन्य फरार हैं।
