दुर्ग में प्रेमिका ने प्रसव होते ही बच्चा घर से बाहर फेंका, प्रेमी उठाकर पहुंच गया अस्पताल, अब दोनों गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में एक प्रेमिका ने पैदा होते ही अपने नवजात शिशु को घर के बाथरूम से बाहर फेंक दिया। जिसे प्रेमिका के कहने पर प्रेमी उठाकर जिला अस्पताल पहुंच गया। वहां डॉक्टरों से ये कहकर बच्चे को एडमिट करा दिया कि बच्चा झाडिय़ों में रोते हुए मिला। उसे कोई महिला फेंक कर चली गई थी। पुलिस ने जब प्रेमी से इस मामले में कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रेमिका, प्रेमी और उसके सहयोगी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि 7-8 फरवरी की दरमि021

यानी रात दुर्ग जिला अस्पताल से सूचना मिली कि दो युवक एक नवजात शिशु को इलाज के लिए लाए हैं। युवकों का कहना है कि बच्चा उन्हें मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाडिय़ों में मिला है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेेते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरू किया।

युवकों के बयान से हुआ संदेह
टीआई शिव चंद्रा ने बताया कि आरोपी युवक गुरूदर्शन सिंह संधु और यश साहू के बयान पर उन्हें संदेह हुआ। जिसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी गुरुदर्शन सिंह संधु ने बताया कि उसकी प्रेमिका के साथ वह डेढ़ साल से शरीरिक संबंध स्थापित कर रहा है। इसी दौरान प्रेमिका गर्भवती हो गई। 7-8 फरवरी की दरमियानी रात एक लड़के को जन्म दिया। शिशु को घर के बाथरूम से बाहर फेंक दिया। प्रेमिका ने मुझे कॉल करके इसकी सूचना दी। मैंने यश के साथ मिलकर बच्चे को वहां उसे उठा लिया और उसे जिला अस्पताल ले आया। जहां बच्चे को एडमिट करने के लिए झूठी कहानी सुनाई। पुलिस ने इस मामले में गुरुदर्शन सिंह संधु, यश साहू और युवती को गिरफ्तार कर लिया है।